मुरैना। फिलीपींस से आए मुरैना के दो युवकों का गुरुवार को नूराबाद में सैंपल लेकर उनको होटल में क्वारंटाइन किया गया। बानमोर निवासी राहुल कुशवाह और सगोरिया पहाड़गढ़ निवासी विशंभर धाकड़ इसी साल मुरैना से फिलीपींस एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते वह वापस आए हैं। ये दोनों 11 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई आए। वहां से मध्यप्रदेश सरकार की मदद से मुरैना से ई पास बनवाया और टैक्सी करके बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बानमोर आए। यहां होटल शुभम में इनको रोका गया। सुबह 108 एंबुलेंस से इनको नूराबाद अस्पताल में जाया गया। वहां सैंपल लेने के बाद वापस होटल में क्वारंटाइन किया गया। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी निर्णय लिया जा सकेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network