फोटो, 53ए-मांगों को लेकर प्रदर्शन करते माकपा कार्यकर्ता।
सबलगढ़। मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनसमस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय झुण्डपुरा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में मांग रखी गई कि सभी गैर करदाताओं को 10 किलो प्रतिव्यक्ति के मान से खाद्यान्ना दिया जाए। सभी आवासहीनों को आवास दिए जाएं। वृद्धों को पेंशन दी जाए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी लोगों के कार्ड बनाए जाएं। प्रवासी श्रमिकों को कार्ड बनाए जाएं और खाद्यान्ना दिया जाए। झुण्डपुरा में सभी नाले नालियों की सफाई कराई जाए। गलियों में सीमेंट की सड़कें बनवाई जाएं। इसके साथ ही अन्य मांगें भी रखीं गई। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में माकपा के आदिराम आर्य, इशराइल खान, श्रीनिवास केवट, मुकेश जगा, रमनबाई, बृजलाल प्रजापति, नूरी खां, बैजनाथ कुशवाह, जयसिंह खटीक सहित अन्य शामिल रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close