मॉकपोल से निकली पर्ची नहीं रखी जाएगी सुरक्षित
मुरैना। नईदुनिया न्यूज
ईवीएम में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह की सेटिंग के बाद उसके सत्यापन के लिए डाले गए वोट में वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों को अब सुरक्षित नहीं रखा जाएगा। मॉकपोल होने के बाद पर्ची को राजनीतिक दलों के सामने ही नष्ट कर दिया जाएगा। वहीं मतदान से पहले प्रत्याशियों के एजेंटों द्वारा मॉकपोल के दौरान डाले गए वोटों की पर्चियां पहले की तरह सुरक्षित रखी जाएंगी। अक्सर राजनीतिक दल यह आरोप लगाते थे कि ईवीएम में हेरा-फेरी की जाती है। बटन किसी का दबाओ वोट सेटिंग के कारण किसी और के खाते में जाता है। इसके इन आरोपों पर चुनाव आयोग का तर्क है कि कमीशनिंग के दौरान वीवीपैट से निकली पर्ची को सुरक्षित रखने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि, कमीशनिंग में सभी प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के एजेंट रहते हैं। वहीं जांच परख लेते हैं कि पर्ची सही है अथवा गलत है। इसलिए उसे रखने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि पिछले विस चुनाव में यह पर्ची गणना तक रखी गई थीं।
Posted By:
- Font Size
- Close