Accident In Katni : कटनी, नई दुनिया प्रतिनिधि। ढाबा से काम कर लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल को माधव नगर की झिंझरी चौकी के मुख्य मार्ग पर ट्रक ने टक्कर मार दी। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। हादसा बुधवार की देर रात हुआ था।
झिंझरी मुख्य मार्ग पर हादसा
राबर्ट लाइन माधव नगर निवासी विजय उर्फ कल्लू पिता रामानंद सोनी 27 वर्ष बाईपास में ढाबे में काम करते थे। बुधवार की रात को वे ढाबा से काम करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर माधवनगर लौट रहे थे। जैसे ही वह झिंझरी मुख्य मार्ग पर पहुंचे सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में विजय को गंभीर चोट आई।
एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया
राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रात को ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ट्रक के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih