Katni News : कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तीन हजार से अधिक कामिक्स का लेखन कर चुके कामिक्स लेखक हनीफ अजहर दिल्ली से गुरुवार को कटनी पहुंचे और साहित्यकारों से मुलाकात की ड्रैकुला, परमाणु और तिरंगा सहित अन्य कामिक्स का लेखन कर चुके अजहर ने सिविल लाइन रेस्टहाउस में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले गर्मी में स्कूलों के अवकाश शुरू होने के साथ ही बच्चों के हाथ में मनोरंजक कामिक्स होती थीं लेकिन डिजीटल माध्यम के कारण लोग कामिक्स को भूलते जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब कामिक्स भी अपनी जगह तलाशने का प्रयास कर रही हैं और डिजीटल माध्यमों की ओर लेखक रूख कर रहे हैं।

अजहर ने कहा कि इस दिशा में कार्य प्रारंभ भी हो चुका है और जल्द ही कामिक्स के किरदार डिजीटल माध्यम से लोगों व विशेष कर बच्चों के पास पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा भी था जब कामिक्स के किरदार बच्चों व बड़ों को खूब लुभाते थे। 14 वर्ष की आयु से ही लेखन कर रहे अजहर ने कहा कि जब तक हांथों में जान है जब तक वे कामिक्स लिखते रहेंगे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close