Katni News : कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि )। विजयराघवगढ़ के ग्राम देवरी मझगवां में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में कलेक्टर ने 40 फीट ऊंची पानी टंकी की सीढियां चढ़ कर शिखर पर पहुंचे और निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। साथ ही शेष निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाए, इस मामले में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ग्राम देवरी मझगवां के वार्ड क्रमांक 10 स्थित पटेल मोहल्ला पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराये जा रहे पाइप लाइन विस्तार कार्य एवं प्रदान किये जा रहे नल कनेक्शनों की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान वार्ड निवासी पार्वती पटेल एवं रूबी पटेल से प्रदान किये गए कनेक्शनों से पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। पानी का प्रेशर न मलने की शिकायत किये जाने पर कलेक्टर ने उपस्थित ठेकेदार को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू कराने के निर्देश दिए। ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही गेटवाल लगाकर 2-3 दिनों मे पेयजल व्यवस्था सुचारू करा दी जायेगी। कलेक्टर ने सरपंच विमलाबाई हजारीलाल गौतम से सुचारू जलापूर्ति के लिए महिलाओं का समूह बनाकर पेयजल सप्लाई कराने की बात भी कही।

कलेक्टर ने हरदुआ कलॉ स्थित बस स्टेण्ड बस्ती में भी जल जीवन मिशन के तहत प्रदान किये जा रहे नल कनेक्शनों की जानकारी ली तथा नल कनेक्शन बाहर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की जाकर नल का कनेक्शन नियमानुसार घर के अंदर प्रदाय करने के निर्देश दिए। नई पाइप लाइन एवं पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति के संबंध में जानकारी लेकर वॉल संबंधी समस्या बताये पर कलेक्टर ने स्वयं ही वॉल को खोलकर एवं बंद करके देखा। वॉल में खराबी पाये जाने पर शीघ्र ही सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close