Katni News : कटनी ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। बच्चों की शिक्षा के लिए अभिनव पहल करते हुए शिक्षिका प्रतिमा तिवारी ने बड़वारा विकासखंड के ग्राम बिलायत कला में अपने पति की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए हाई स्कूल के भवन बनाने के लिए 30 लाख रुपये अनुमानित मूल्य की 37 हजार वर्ग फीट जमीन दान कर मिसाल कायम की है। आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान करने के साक्षी कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम और जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत भी बने। प्रतिमा तिवारी द्वारा अपने पति के नाम पर जमीन दान करने की अनुकरणीय पहल के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट में प्रतिमा तिवारी को सम्मानित किया और उन्हें जिला रेडक्रास समिति का आजीवन सदस्य भी बनाया गया है।
कलेक्टर को शिक्षिका प्रतिमा तिवारी ने आवेदन पत्र देकर हाई स्कूल विलायत कला का नाम उनके पति स्वर्गीय पंडित आजाद तिवारी के नाम पर करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने स्कूल का नामकरण उनके पति के नाम पर करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि जमीन दान देना बहुत ही स्तुत्व व पुण्य का कार्य है। प्रतिमा तिवारी ने बताया कि विलायत कला में वर्ष 2016 में माध्यमिक शाला का उन्नायन हुआ था उस समय वह वहां पर प्रभारी शिक्षक के पद पर थीं। वर्ष 2017 में उनके पति की एक दुर्घटना में देहांत हो गया था। शाला भवन के लिए पर्याप्त शासकीय भूमि न होने पर बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा तिवारी ने अपने पति स्व. पं. आजाद तिवारी की स्मृति में शाला भवन के निर्माण के लिए 37 हजार वर्ग फीट की जमीन शाला के नाम दान दी।वर्तमान में भूमि पर शाला भवन निर्मित है जहां पर बच्चे वहां शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close