Katni News :कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव से पहले जिले के पूर्व भाजपा विधायक और दो बार केडीए के अध्यक्ष रहे ध्रुवप्रताप सिंह ने पार्टी में उपेक्षा को लेकर इंटर मीडिया पर दर्द बयां किया है। इंटर मीडिया पर प्रसारित वीडियो में उन्होंने कांग्रेस में जाने के संकेत दिए। पूर्व विधायक का कहना है कि वर्ष 2018 से आज तक उनको पार्टी ने किनारे कर दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि जब उन्हें लोकसभा की टिकट पार्टी ने दी तो शर्मा ने जिले के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायकों से मुलाकात की।

दो बार कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके

ध्रुवप्रताप सिंह वर्ष 2003 में विजयराघवगढ़ क्षेत्र से विधायक रहे हैं और भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के साथ वे दो बार कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

उम्‍मीद थी, लेकिन नहीं आए...

उनको उम्मीद थी कि वे उनके घर भी आएंगे लेकिन वीडी शर्मा नहीं पहुंचे तो वे भी नहीं गए। उसके बाद से पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव हुए लेकिन पार्टी ने उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दायित्व नहीं सौंपा। जिसके चलते उन्हें लगता है कि पार्टी ने उन्हें किनारे कर दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि वे अभी आउट डेटेड नहीं हुए हैं कि कोई भी उनको घर में बैठा दे।

दूसरी ओर भी जा सकते हैं...

भाजपा छोड़कर कांग्रेस जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यदि पार्टी में सम्मान नहीं मिलेगा तो दूसरी ओर भी जा सकते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की बात को लेकर भी उन्होंने कहा कि समय आने पर सब सामने आ जाएगा। पूर्व विधायक के पार्टी में उपेक्षा को लेकर कही गई बातों का वीडियो भी सामने आया है।

परिवार में रहकर दूर करेंगे मसला

वीडियो को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन का कहना है कि पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सदैव से सम्मान रहा है और उनके मार्गदर्शन में हम काम करते रहे हैं। यदि पूर्व विधायक की बात को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा और भाजपा परिवार का मसला है, उसे परिवार में रहकर ही दूर करेंगे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp