Katni News : कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राज्य कर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को मुख्यालय से मिले निर्देश पर शहर की फर्म महावीर कोल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड पर दबिश दी।फर्म के पुरैनी स्थित कार्यालय के साथ ही फर्म संचालक उत्तमचंद जैन के निवास व बड़वारा स्थित कोयला प्लांट पर भी दस्तावेजों की जबलपुर से आई अधिकारियों की दो टीमों ने जांच की।सूत्रों के अनुसार जांच में करोड़ों रूपए का कर अपवंचन सामने आ सकता है।फर्म के कटनी कार्यालय व निवास के अलावा जीएसटी की टीमों ने फर्म के अनूपपुर, शहडोल और सिंगरौली स्थित ठिकानों पर भी एक साथ दबिश दी है और वहां पर भी अलग-अलग टीमें दस्तावेज व स्टाक की जांच कर रही हैं।टीम में लगभग 30 सदस्य शामिल हैं।जीएसटी की कार्रवाई से शहर के कोयला व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही।
विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देश पर जीएसटी कमिश्नर लोकेश जाटव के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।जिसमें से सहायक कमिश्नर प्रकाश बघेल की अगुवाई में अधिकारियों की दो टीमें शुक्रवार की दोपहर को कटनी पहुंची।सहायक कमिश्नर बघेल के साथ अधिकारियों ने फर्म के चाका पुरैनी स्थित कार्यालय और बड़वारा स्थित कोयला प्लांट में दबिश दी और देर शाम तक दस्तावेजों व स्टाक की जांच जारी रही।वहीं दूसरी टीम ने फर्म संचालक के नई बस्ती स्थित निवास पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की।जहां पर राज्य कर अधिकारी आस्था सोनी के साथ कराधान सहायक विकास भारद्वाज,राज्य कर निरीक्षक एपी सिंह के साथ अधिकारियों के दल ने दोपहर से लेकर देर शाम तक दस्तावेजों की जांच की।
दस्तावेजों में पाई गई खामियां
महावीर कोल के फर्म व निवास पर दिनभर चली जांच के दौरान राज्य कर विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार करते रहे।वहीं सूत्रों के अनुसार फर्म के दस्तावेजों में तकनीकी खामियां पाई गई हैं और उसी के आधार पर जांच की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि फर्म के दस्तावेजों व स्टाक आदि के मिलान में चार से पांच दिन का समय लग सकता है और उसके बाद ही यह सामने आएगा की फर्म में क्या गड़बड़ी हैं और कितने का कर अपवंचन किया गया है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close
- # Katni News
- # Madhya Pradesh News
- # gst
- # Anuppur
- # Singrauli
- # Shahdol