Katni Crime News: कटनी (नईदुनिया)। कुठला पुलिस ने रात्रि वाहन जांच के दौरान एक कार से 36 लाख रुपए से अधिक जब्त किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि रात्रि कुठला पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चाका बाइपास के पास चेकिंग के दौरान कार में ले जाए जा रहे 36 लाख 48 हजार 120 रूपये जब्त किए हैं। सतना-मेहर की ओर से आ रही कार क्रमांक एम. पी. 21 सीबी 2762 को चाका बाईपास के पास चेक किया गया।

कार में बैठे मिले लकी नागबानी पिता किशोर नागबानी उम्र करीब 35 साल निवासी बंगला लाइन थाना माधव नगर कटनी , पवन कलवानी पिता हरिराम कलवानी उम्र करीब 42 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन थाना माधव नगर कटनी, संजय गजवानी पिता स्वर्गीय बृजलाल गजवानी उम्र 41 साल निवासी बंगला लाइन थाना माधव नगर जिला कटनी, प्रेमचंद गजवानी पिता स्वर्गीय बृजलाल गजवानी उम्र 51 साल निवासी बंगला लाइन माधव नगर कटनी एवं नरेश पोपटानी पिता गलोमल पोपटानी उम्र 48 साल निवासी माधव नगर कटनी से इस राश‍ि के बारे में पूछताछ की गई।

बड़ी मात्रा में नकदी ले जाते पाए जाने के संबंध में संतुष्टिपूर्वक जानकारी न दिए जाने पर पुलिस ने राशि को धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता में जब्त किया है। प्रकरण को आयकर विभाग को सौंप कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया है कि वे अपने व्यापार के तहत सीधी, सिंगरौली इत्यादि शहरों से कलेक्शन करके पैसे ला रहे थे। मौके पर पुलिस को राशि के संबंध में किसी प्रकार का बिल इत्यादि प्रस्तुत नहीं किया गया है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close