MPBSC MP Board Result 2023: कटनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। गुरूवार को घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में जिले की छात्राओं का दबदबा रहा। दसवीं की परीक्षा में जहां दो छात्राओं ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नौवां स्थान बनाया तो वहीं कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय की दो छात्राएं चौथे व दसवें स्थान पर रहीं। परीक्षा परिणामों को लेकर सुबह से ही छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उत्साहित रहे। दोपहर 12.30 बजे परिणामों की घोषणा के साथ ही मोबाइल, साइबर कैफों और कम्प्यूटरों में परिणाम देखने में छात्र-छात्राएं व्यस्त रहे। परिणाम अच्छे आते ही छात्रों ने खुशी मनाई।

कटनी से ये आए प्रदेश की मेरिट सूचि परः

कक्षा दसवीं के घोषित परिणामों में जारी प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शहर के तिलक राष्ट्रीय स्कूल की छात्रा श्रुति अग्रवाल पिता अमित अग्रवाल ने 486 अंकों के साथ प्रदेश की सूची में नौवा स्थान प्राप्त किया। वहीं बड़वारा के निगहरा हाइस्कूल की छात्रा श्रुति दुुबे पिता आदित्य दुबे ने भी 486 अंकों के साथ प्रदेश की सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12वीं के घोषित परिणामों में से वाणिज्य संकाय की डायमंड स्कूल माधवनगर की छात्रा मुस्कान पिता विजय बजाज ने 476 अंकों के साथ प्रदेश की सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया तो वाणिज्य संकाय की ही शिकागो पब्लिक स्कूल की छात्रा हर्षिता पिता संजय बहलानी ने 470 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।

इतने विद्यार्थी हुए थे परीक्षा में शामिलः

जिले में कक्षा दसवीं में 20 हजार 520 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। उसमें से प्रथम श्रेणी में 5277, द्वितीय श्रेणी में 3375 और तृतीय श्रेणी में 102 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 1618 छात्रों की पूरक आई। वहीं कक्षा 12वीं में 12 हजार 527 छात्र शामिल हुए थे। उसमें से प्रथम श्रेणी में 3118, द्वितीय श्रेणी में 1711 और तृतीय श्रेणी में 13 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 2908 छात्रों की पूरक आई।

ढोल नगाड़ों से किया गया मुस्कान का स्वागत

कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में चौथे स्थान पर रही डायमंड स्कूल की छात्रा मुस्कान बजाज के घर उत्सव का माहौल है। जहां ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp