Katni News : कटनी, नई दुनिया प्रतिनिधि। शहर के पेट्रोल पंपों में शासन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का भी अभाव है। पेट्रोल पंप चेतावनी बोर्ड नदारद है तो वही नि:शुल्क हवा, पेयजल और सुलभ की सुविधा भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है। जिम्मेदार अधिकारी भी पंपों का निरीक्षण करने की जगह औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।
शहर में हैं 21 पेट्रोल पंप
शहर के झिंझरी से लेकर चाका बाईपास और जुहला रोड, दमोह रोड को मिलाकर 21 पेट्रोल पंप हैं। शहर के अंदर और बाहरी क्षेत्रों के पंपों में कहीं पर भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
हवा के लिए मशीनें हैं, कर्मी की नियुक्ति नहीं
पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं को नि:शुल्क हवा जांच व हवा भरने की सुविधा जरूरी है। एक साल के अंदर चालू हुए पंपों में ही हवा भरने व जांच के लिए मशीन लगी हैं। उनमें से कलेक्ट्रेट के पास से लेकर शहर के बस स्टैंड तक के एक दर्जन पंप में नाम के लिए ही मशीन लगी हैं। उनमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति ही नहीं की गई है। कभी कभार पंप में पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी ही जरूरत में हवा भर देते हैं। अधिकांश की मशीन भी काम नहीं कर रही हैं।
कर्मी ही पंप में करते हैं मोबाइल का उपयोग
पेट्रोल पंपों में नियमानुसार मोबाइल पर बात करना प्रतिबंधित रहता है। इसको लेकर पंप में चेतावनी के बोर्ड लगाए जाने चाहिए, लेकिन शहर के पंप से चेतावनी के बोर्ड नदारत हैं। पेट्रोल, डीजल भराने आने वाले ज्यादातर लोग मोबाइल पर बात करते देखे जा सकते हैं, लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं है।
पेयजल, शौचालय की सुविधा नहीं
शहर के बस स्टैंड, मिशन चौक, चांडक चौक, कलेक्ट्रेट, झिंझरी और दमोह रोड के पंप में कही पर भी पाइन के पानी की व्यवस्था नहीं है। सुलभ शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। कर्मचारियों के लिए बनाए गए शौचालय पंपों में पीछे की ओर बने हैं उनको ही ग्राहकों के लिए होना बताया जाता है।
इनका कहना है...
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंदु शुक्ला बोले- पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क सुविधा जरूरी हैं। वर्तमान में लायसेंस की प्रक्रिया शासन से कंपनियों को दे दी गईं हैं उनको ही व्यवस्था करानी है। विभाग के राजपत्रित अधिकारी सिर्फ जांच करने जा सकते हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih