Katni News : कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कई साल से कटनी में 91 अवैध कालोनियां के हजारों नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहकर समस्याएं झेलनी पड रही थी। जिसमें अब जाकर सुविधाओं और राहत के रास्ते खुलने लगे हैं। आधा दर्जन अवैध कालोनियां को वैध कालोनी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया गणतंत्र दिवस पर पूरी कराने में संवेदनशील महापौर प्रीति संजीव सूरी को सफलता मिली है। शेष 85 बची अवैध कालोनियां को भी वैध कराने की प्रक्रिया तेजी से कराई जा रही है ताकि यहां रहने वाले नागरिकों को सड़क, बिजली, पानी और नियमित सफाई की सुविधाएं मिलने लगें। नालियों का निर्माण हो और मकानों के नक्शे पास हों। मेयर और नवनिर्वाचित नगर निगम परिषद ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शहर वासियों को 6 अवैध कालोनियां को वैध करने की सौगात दी है। नगर पालिक निगम द्वारा नगर में 91 अवैध कालोनियां में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें से 76 कालोनियों के लेआउट तैयार कर प्रकाशन किया जा चुका है। इनमें से 13 कालोनियां के लेआउट को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिसमें से 6 कालोनियां में भवन निर्माण अनुज्ञा की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

इन कालोनियों के नक्शे पास करने की प्रक्रिया आज से आरंभ होगी

महापौर द्वारा की गई वैध कालोनियां में वार्ड क्रमांक 15 निमिया मोहल्ला में नंदकिशोर पिता दुर्जन चौधरी द्वारा निर्मित कालोनी, वार्ड क्रमांक 4 त्रिवेणी बाई पति बाबूलाल विश्वकर्मा एव बुद्धसेन पिता रामअवध पांडे, जगन्नााथ प्रसाद पिता बद्री प्रसाद मंगल काछी पिता गुलाब काछी निवासी आधारकाप जगमोहनदास वार्ड क्रमांक 11 द्वारा निर्मित की गई कालोनी एवं गीतिका पति अमित कुमार जैन अंबेडकर वार्ड द्वारा निर्मित की गई कॉलोनियों में नगर निगम द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा की कार्रवाई आज से प्रारंभ की जा रही है। कॉलोनी के हितधारकों भूखंड भवन के स्वामियों से निर्धारित की गई। विकास शुल्क की राशि नगर निगम द्वारा वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी । इसके पश्चात कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close