कटनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिछले 3 दिनों से शहर में बादलों का डेरा था और बादलों बीके साथ आंधी चल रही थी। रविवार की सुबह से भी बारिश का मौसम बना हुआ था। दोपहर बाद अचानक तेज हवाएं शुरू हुई और ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में शुरुआत में बूंदाबांदी हुई और उसके बाद तेज गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। शहरी क्षेत्र में बारिश का दौर अभी जारी है। दूसरी ओर नगरी क्षेत्र के एनकेजे, रोशन नगर सहित अन्य क्षेत्रों में गरज चमक के साथ ओले गिरने शुरू हो गए। लगभग 10 मिनट ओलों की बारिश हुई। इसके अलावा रीठी तहसील क्षेत्र में भी ओले गिरने की सूचना है। रीठी के बकलेहटा गांव में ओले गिरने से फसलों के प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। बारिश का दौर अभी जारी है और इसको लेकर किसानों में चिंता बनी हुई है। जिले में अभी फसलें पक कर तैयार हो रही हैं और ऐसे में ओले गिरने से नुकसान होना संभावित है।

बना हुआ है चक्रवातीय परिसंचरणः

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर गुजरात तक सक्रिय है और अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर सक्रिय है, जिससे होकर ट्रफ लाइन पूर्वोत्तर अरब सागर तक विस्तृत है। वहीं पूर्व-पश्चिम ट्रफ मध्य प्रदेश और झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल तक विस्तृत है। इसके असर से अगले 24 से 48 घंटे के दौरान संभाग के जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है , गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवाती असर से 20 मार्च तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। 20 मार्च के बाद मौसम में सुधार होते ही तापमान में आंशिक बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close