2000 Rupees Note: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खंडवा जिले की बैंक शाखाओं में दो हजार रुपये (2000 Rupee) के नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन बैंक शाखाओं में नोट बदलने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं की संख्या कम रही। इक्का-दुक्का लोग ही दो हजार रुपये के नोट जमा करने या बदलवाने के लिए पहुंचे। सिविल लाइन स्थित बैंक आफ इंडिया (Bank of India) की शाखा में आइडी प्रूफ लेने के बाद ही नोट बदलने की व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान हुए।
निर्धारित काउंटर पर नोट बदलने की व्यवस्था
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) द्वारा दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने के फैसले के बाद मंगलवार से नोट बदलवाने और जमा करने की प्रक्रिया जिले की शासकीय और निजी बैंकों में शुरू हो गई। उपभोक्ता अपने पास रखे दो हजार रुपये के नोट बैंक शाखाओं में जमा करने और बदलवाने पहुंचे। कहीं बैंक शाखा में इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया था तो कहीं पूर्व निर्धारित काउंटर पर ही नोट बदलने या जमा करने की व्यवस्था की गई थी।
फार्म के साथ मांगा पहचान पत्र
कुछ बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं से नोट बदलवाने से पूर्व एक विशेष फार्म भी भरवाया गया। वहीं कुछ शाखाओं में आइडी प्रूफ भी लिए गए। सिविल लाइन स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में फार्म भरवाए जाने के साथ ही आइडी प्रूफ लेने को लेकर उपभोक्ताओं ने आपत्ति ली। उपभोक्ता राजीव सेठी ने कहा कि इस तरह के नियम किसी भी बैंक के लिए जारी नहीं हुए हैं। इसी तरह उपभोक्ता विकास गीते भी यहां नोट बदलवाने पहुंचे तो उनसे भी आइडी प्रूफ मांगा गया।
बैंक अधिकारी बोले, फार्म अपनी सुविधा के लिए भरवा रहे
नईदुनिया ने जब यहां सहायक बैंक प्रबंधक अमित शुक्ला से बात की तो उन्होंने पहले तो यह कहा कि आइडी प्रूफ देना होगा। जब नियमों का हवाला दिया गया तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद कहा कि आइडी प्रूफ नहीं लगेगा। फार्म भरना भी आवश्यक नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ता से फार्म हम अपनी सुविधा के लिए भरवा रहे हैं ताकि नोट की डिटेल प्राप्त हो सके। जबकि दिए गए फार्म में आइडी प्रूफ की जानकारी भी मांगी जा रही थी।
एलडीएम ने किया बैंक शाखाओं का निरीक्षण
लीड बैंक मैनेजर नरेंद्र गोहिया ने मंगलवार को पंधाना और शहर की कुछ बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कहीं भी नोट बदलवाने और जमा करने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ जैसी स्थिति नहीं मिली। गोहिया ने कहा कि पहले दिन उपभोक्ताओं की कतार लगने की अशंका के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लिया लेकिन ऐसी स्थिति नजर नहीं आई। उन्होंने कहा कि नोट बदलने या जमा करने के लिए किसी भी उपभोक्ता को आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र देने या फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है।
Posted By: Prashant Pandey
- # 2000 Rupees Note
- # How to Change 2000 Rupee
- # Khandwa Bank
- # ID for 2000 Rupee Note
- # Khandwa News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News