खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रीधूनीवाले दादाजी मंदिर निर्माण को लेकर गुरुपूर्णिमा के बाद एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा। सोमवार को छोटे सरकार और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की हुई चर्चा के दौरान यह तय किया गया है। हालांकि बैठक की तारीख तय करने को लेकर छोटे सरकार और ट्रस्ट ने एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल दी है।
श्रीदादाजी दरबार में रविवार को छोटे सरकार ने पहुंचकर समाधि दर्शन किए। छोटे सरकार ने बड़े दादाजी एवं छोटे दादाजी की समाधि पर पूजन अर्चन करके 56 भोग का नैवेद्य लगाया। धूनीमाई में हवन भी किया। इसके बाद छोटे सरकार ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे। यहां चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि श्रीधूनीवाले दादाजी के मंदिर निर्माण को लेकर गुरुपूर्णिमा के बाद बैठक आयोजित की जाएगी। ट्रस्टी सुभाष नागौरी ने कहा कि इस बैठक में छोटे सरकार और उनके पक्ष के अधिवक्ता ईश्वरचंद इसरानी के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। चर्चा के दौरान छोटे सरकार के पक्ष से दादाजी भक्तों ने बैठक की तारीख तय करने की बात कही तो ट्रस्टी नागौरी ने कहा कि छोटे सरकार जो तारीख तय कर देंगे उस दिन बैठक हो जाएगी। इधर छोटे सरकार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बैठक के लिए जब ट्रस्ट द्वारा कहा जाएगा हम आ जाएंगे। छोटे सरकार ने यह भी कहा कि छोटे दादाजी महाराज की आज्ञा के अनुरूप 84 खंभों का मार्बल वाला मंदिर बने यह हमारी मंशा है। इधर ट्रस्टी नागौरी ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के बाद जब भी बैठक होगी तो छोटे सरकार से उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मार्बल का उपयोग मंदिर निर्माण में कहां किया जाना है इस पर चर्चा करेंगे। विदित हो कि श्रीदादाजी दरबार में ट्रस्ट द्वारा तय किए गए माडल के आधार पर मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था। इस निर्माण पर आपत्ति लिए जाने के बाद करीब दो साल से काम बंद पड़ा है। जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य पर स्टे लगा दिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close