फोटो14केएचए15- ट्रेन में युवती से जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी बबीता कठेरिया। नईदुनिया
खंडवा। ट्रेन में सफर कर रही अकेली महिलाओं को सुरक्षित यात्रा के लिए जीआरपी ने अभियान चलाया है। रोजाना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में महिलाओं से संपर्क किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर के साथ ही जीआरपी एपी एप भी मोबाइल में इंस्टाल किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद ली जा सके। थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया महिला आरक्षक नंदिनी तंवर व नेहा चौहान को यह जिम्मेदारी दी गई है।
यात्री का गुम मोबाइल किया सुपुर्द
प्लेटफार्म नंबर एक पर सहायक उपनिरीक्षक को मोबाइल गिरा हुआ मिला। जिसे उन्होंने आरपीएफ पोस्ट पर लाकर जमा किया। यह मोबाइल गाजियाबाद निवासी हरेंद्र शर्मा का था।
Posted By: Nai Dunia News Network