मूंदी। यहां आ कर मन को शांति मिली। यहां के नजारे शूटिंग के लिए परफेक्ट हैं। इंदौर आने के बाद यहां आने का मन हुआ तो चली आई। वाकई यहां के नजारे मन को लुभाने के साथ ही बहुत खुबसूरत हैं। यह बात मूंदी से लगभग 17 किमी दूर स्थित हनुमंतिया टापू में रविवार को परिजन के साथ पर्यटक के रूप में आई छोटे पर्दे की कलाकार ऋचा वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इस टापू का नाम बहुत सुना था। मन में देखने की इच्छा थी। अब इसे देखने के बाद लगता है कि यहां आने वाले समय में छोटे परदे सहित फिल्मों की शूटिंग भी की जा सकती है।
रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पहुंचकर प्रकृति का आनंद लिया। इन्हीं पर्यटकों के बीच टीवी कलाकार ऋ चा वर्मा भी पहुंची। ऋ चा ने चर्चित टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं एवं जोधा अकबर सहित अन्य कई सीरियलों में भूमिका निभाई है। उन्होंने टापू को शूटिंग के लिए परफेक्ट बताकर अपने डायरेक्टर से भी यहां के बारे में चर्चा करने की बात कही।
- Font Size
- Close
- # Hanumantiya Island
- # film shooting
- # Mundi
- # मूंदी
- # हनुमंतिया टापू