मनीष करे, खंडवा, Hanumantiya Jal Mahotsav 2020। कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए प्रतिबंध हटने से जनजीवन सामान्य हो रहा है। अब मनोरजंन और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने कदम बढ़ाया है। इसकी शुरुआत हनुवंतिया में एक माह के जल महोत्सव को मानया जा रहा है। मंगलवार को हनुवंतिया में इसका शुभारंभ वन मंत्री विजय शाह ने किया। इस मौके पर वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुवंतिया को सिंगापुर का सेंटोसा द्वीप बताते हुए यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को अद्भुत बताया। वन मंत्री डॉ. शाह ने माउंट एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंत्री शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बोटिंग भी की। जल महोत्सव के आगाज के साथ ही पर्यटन के नए द्वार खुल गए हैं।
अद्भुत सौंदर्य
- कोरोना गाइड लाइन के साए में हनुवंतिया में होंगे आयोजन
- इंदिरा सागर के बैक वॉटर किनारे सजी टेंट सिटी
- गतिविधियों का पर्यटक ले सकेंगे लुत्फ
15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा महोत्सव
- 2016 से हुई है जल महोत्सव की शुरुआत
- 63 लक्झरी टेंट की सिटी बनी है हनुवंतिया में
- 30 दिन तक ले सकेंगे आनंद
चार साल से हो रहा आयोजन
इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर में स्थित हनुवंतिया टापू पर 2016 से हर वर्ष सरकार द्वारा जल महोत्सव किया जा रहा है। यहां इवेंट कंपनी ने 63 लक्झरी टेंट की सिटी बनाई गई है।
कोविड गाइडलाइन का पालन
पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधक संचालक सोनिया मीणा ने कहा, हनुवंतिया में रोमांचक खेल गतिविधियों का लुत्फ लेने के दौरान पर्यटकों को मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
खास : बनाना राइडिंग, जलपरी और नर्मदा क्वीन।
वाटर एक्टिविटी : बनाना राइडिंग, जलपरी और नर्मदा क्वीन में सफर देगा आनंद।
एयर एक्टिविटी : पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून जैसे एडवेंचर गेम पैदा करेंगे रोमांच।
थल : पर्यटकों के आराम के लिए 104 स्विस टेंट तैयार, जो किसी लग्जरी होटल से कम नहीं।
दस माह से लोग कोरोना की वजह से उब चुके हैं, वे खुली हवा में घूमना चाहते हैं। इसके लिए हनुवंतिया जैसा पर्यटन स्थल बेहतर है। यहां शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। - युवराज पडोले उपसंचालक टूरिज्म
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे