Khandwa News: खंडवा, नईदुनिया प्रतिनिधि। जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आएगा ,भाजपा के नेता और बौखलाएंगे। अभी शुरुआत है। वे कपड़े भी फाड़ेंगे और बाल भी नोचेंगे। यह बात निमाड़ के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि चुनाव मे सबसे ज्यादा बंटाधार पंधाना क्षेत्र के मौजूदा विधायक का होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को लूटा है और अत्याचार भी किया है। मै उसका बंटाधार कर के दिखाऊंगा।

नए संसद भवन के शुभारंभ कार्यक्रम का कांग्रेस सहित 19 राजनीतिक दल विरोध करने के संबंध में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 79 में यह प्रावधान है कि पार्लियामेंट महामहिम राष्ट्रपति के डायरेक्शन पर काम करता है। स्पीकर और चेयरमैन राज्यसभा के डायरेक्शन में काम करता है। बिना राष्ट्रपति के दस्तखत के बैठक हो सकती है और न ही कार्यक्रम। इस पद का नरेंद्र मोदी जी ने अपमान किया है। नए संसद भवन के शिलान्यास में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया और ना ही उद्घाटन में बुला रहे हैं। एक आदिवासी महिला राष्टपति का अपमान हुआ है इसलिए विपक्षी दल इस आयोजित कार्यक्रम में नहीं जा रहे।

भाजपा के नरोत्तम मिश्रा के बयानों को मैं गंभीरता से नहीं लेता हूं। उनकी बात भी सुनना पसंद नहीं करता। उनमें ना तो गंभीरता है ना परिपक्व राजनीतिज्ञ है। लॉगऑन के खिलाफ झूठे प्रकरण बनाना और उन्हें हड़काना उनकी आदत में शुमार है।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp