खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओवर टेक करने की बात पर हुए विवाद में कार सवार युवकों ने बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर के साथ मारपीट की। युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इससे डरे-सहमे यात्री सीट के पीछ छुपकर स्वयं को बचाते रहे। ड्राइवर अपनी व सवारी की जान बचाते हुए बिना रुके बस को कोतवाली थाने ले आया। यहां उसने मारपीट करने वाले युवकों की शिकायत की है।

शुक्रवार को शाम करीब छह बजे बुरहानपुर से खंडवा के लिए सवारी भरकर आर्या कंपनी की बस डुल्हार फाटे पर रुकी। बस को कुछ समय से कार सवार युवक ओवर टेक करते हुए लापरवाही से कार चला रहे थे। बस के साथ डुल्हार फाटे पर कार भी रुकी। बस ड्राइवर सुभाष ने कार सवार युवकों से कहा कि लापरवाही से वाहन मत चलाओ। दुर्घटना हो सकती है। यह सुन कार सवार युवकों ने सुभाष के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उसे पिटने के बाद युवकों ने पत्थर मारकर बस का कांच भी फोड़ दिया। ड्राइवर सुभाष ने बताया कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे। इसके बाद वह बस को लेकर सीधे कोतवाली थाने ले आया। अधिक समय वहां रुकता तो बड़ी घटना हो सकती थी। बस को कोतवाली थाने में खड़ा कर मारपीट करने वाले युवकों की शिकायत की है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp