Khandwa News: पश्चिम-मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि में वृद्धि कर दी है। यह ट्रेन अब 26 जून तक चलेगी। जबलपुर से यह प्रति सप्ताह मंगलवार को चलती है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02132 और 02131 जबलपुर-पुणे- जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को आगे बढ़ा दिया है। गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2023 तक संचालित होगी।
इस स्पेशल ट्रेन के चलने के निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन यथावत् रहेंगे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 26 मार्च 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 27 मार्च 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई जाने से भोपाल मंडल के इटारसी, हरदा और भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network