Khandwa Crime News: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के पास काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी रिकार्ड किया। इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है।
मंगलवार को रामेश्वर क्षेत्र स्थित एलआइजी कालोनी में किराए के मकान में सिवनी बनापुरा निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र संतोष रजक का शव मिला। दरअसल मोहित के कमरे के पास ही कुछ छात्र भी किराए से रहते हैं। सुबह उन्हें मोहित के कमरे से तेज दुर्गंध आई। इसके बाद उन्होंने किसी घटना की आशंका के चलते रामेश्वर चौकी में सूचना दी।
सूचना पर रामेश्वर चौकी से एएसआइ मनीष शाह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिसकर्मियों को मौके से मोहित का सुसाइड और मोबाइल मिला है। सुसाइड नोट उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाए। परिवार से यही कहना है कि उसका खंडवा में ही अंतिम संस्कार करे। वीडियो रिकार्डिंग में भी उसने यह बात कही है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मोहित की नाइट ड्यूटी थी। सोमवार को सुबह वह ड्यूटी से आया था। इसके बाद किसी ने उसे बाहर आते नहीं दिखा। उसका परिवार सिवनी बनापुरा में रहता है। मोघट थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Railway contractor hanged
- # Railway contractor suicide
- # crime news
- # mp news
- # khandwa news
- # suicide video