Khandwa News: खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर हैं।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 03 May 2024 08:01:16 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 May 2024 08:01:16 AM (IST)
HighLights
- अंजनिया गांव के निकट खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला
- तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत है
- न विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
खंडवा । मूंदी के निकट अंजनिया कला गांव के निकट खेत मे काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा शोर मचाने और मदद के लिए दौड़ने पर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ।
किसान राजकुमार और रविंद्र को मामूली चोंट
इस घटना में किसान राजकुमार और रविंद्र को मामूली चोंट आई है। गांव के आसपास तेंदुआ आने की सूचना पर वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर
वन विभाग द्वारा केंद्रीय दल को वापस जंगल की ओर भेजने की बात कही जा रही है। विदित हो कि इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को रात में मौत के लिए बाहर न जाने की हिदायत दी गई है।