Khandwa News: ओंकारेश्वर (नईदुनिया न्यूज)। ओंकार पर्वत पर प्रस्तावित 54 फीट ऊंची आदिगुरु शंकराचार्य की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्य की प्रगति को देखते हुए प्रतिमा स्थापना का कार्य जुलाई-अगस्त माह तक पूर्ण होने की संभावना है। निर्माण कार्य की राह में पर्यावरण को लेकर लगाई गई याचिका रोड़ा बन सकती है। बुधवार को इस संबंध में प्रदूषण बोर्ड की टीम सहित अधिकारियों ने प्रतिमा स्थल का जायजा लिया।
विदित हो कि आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना की योजना को भारत हित रक्षा समिति ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी है। भारत रक्षा समिति की याचिका पर ट्रिब्यूनल में लगाई गई आपत्तियों की जांच के लिए गठित समिति द्वारा बुधवार को शिकायतकर्ता के समक्ष जांच की गई ताकि जांच का कार्य पूरी तरह पारदर्शितापूर्ण हो।
इसीलिए याचिकाकर्ता समिति ने याचिकाकर्ता जगन पलटा को भी उपस्थित होकर अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रदूषण बोर्ड के एसएम द्विवेदी, वन विभाग के डीएफओ, कलेक्टर अनूप सिंह, एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी, प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा तथा पर्यटन विभाग के धर्मेंद्र सिंह परिहार ने निर्माण स्थल पर जांच के समय उपस्थित थे।
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी द्विवेदी ने बताया कि ट्रिब्यूनल क्रिमिनल ने वन विभाग के डीएफओ, कलेक्टर और प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। यहा जांच रिपोर्ट ट्रिब्यूनल में प्रस्तुत की जाएगी।
जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि जांच दल द्वारा पारदर्शिता के साथ याचिकाकर्ताओं के समक्ष जांच की गई है। उनका पक्ष भी सुना गया है। जांच रिपोर्ट बनने के बाद ट्रिब्यूनल में पेश की जाएगी। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। निर्माण स्थल पर उपस्थित संस्कृति विभाग के शैलेंद्र मिश्रा से निर्माण कार्य संबंधित जानकारी देने से बचते रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network