हरसूद (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर परिषद क्षेत्र के लिए 22 करोड़ रुपये की स्वीकृत पेयजल योजना का जल्द ही कार्य प्रारंभ होने के संकेत मिले हैं। विभागीय सूचना के अनुसार योजना का कार्य जनवरी माह में प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है। विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल प्रदाय योजना का 2018 में ई-भूमि पूजन किया था। तब से इस योजना का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। हालांकि कार्य शुरू करने के लिए ठेकेदार कंपनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने करीब छह माह पहले पाइप रखे थे। जो पड़े-पड़े धूल खा रहे हैं। योजना के कार्य में विलंब होने के कारण जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई थी।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार कंपनी ने विभाग को सूचना कर 18 जनवरी को आने की बात कही है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ठेकेदार कंपनी द्वारा कार्य प्रारंभ किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है।
यह है व्यवस्था
वार्ड क्रमांक एक से सात तक एनएचडीसी द्वारा जल वितरण व्यवस्था की जा रही थी। वहीं वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक (पुर्नवास क्षेत्र को छोड़कर) नगर परिषद द्वारा की जाती थी। इसमें गर्मी के समय कुछ वार्डों में भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता है। सितंबर माह में पुनर्वास स्थल के एक से सात वार्डों की पेयजल व्यवस्था का हस्तांतरण एनएचडीसी द्वारा नप को किया जा चुका है। इसके बाद कंपनी को हैंडओवर की प्रक्रिया की गई। दो साल बीतने के बावजूद भी काम शुरू नहीं हो सका है।
-ठेकेदार कंपनी द्वारा 18 जनवरी को आने की सूचना की गई है। कार्य प्रारंभ होने के संबध में कंपनी के कर्मचारियों के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आरएस मौर्य, उपयंत्री नगर परिषद
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे