Khandwa News: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खंडवा शहर में अवैध हथियारों की खरीदी-ब्रिकी की जा रही है। सिकलीकरों द्वारा अवैध रूप से निर्मित इन हथियारों को 10 से 15 हजार रुपये तक में बेचा जा रहा है। पदमनगर पुलिस ने पांच आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपित खरगोन के पास डाबला गांव के हैं। जो शहर आकर पिस्टल और कारतूस उपलब्ध कराते थे। शेष तीन आरोपित वे हैं जिन्होंने पिस्टल खरीदी है।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अब पूछताछ कर इनसे जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा और नगर पुलिस अधीक्षक पूनमचंद यादव की मौजूदगी में यह खुलासा किया।
अवैध हथियार बेचने वालों की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने बताया-पदमनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह को सूचना मिली कि देशी पिस्टल लेकर खरगोन क्षेत्र के दो युवक खंडवा आए हुए हैं। यहां वे पिस्टल बेचने वाले है। इस सूचना के बाद टीआइ सिंह ने पुलिसकर्मियों को साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया।
कारतूस भी किए जब्त
पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम जाकिर और दूसरे ने करण बताया। दोनों के पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस मिले। पूछताछ में बताया कि वे यहां पिस्टल बेचने आए थे। इसके बाद दोनों ने उन युवकों के नाम भी बताए, जिन्हें पिस्टल बेची थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनसे तीन पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए।
छह माह में बेच दी दस से अधिक पिस्टल
आरोपित जाकिर और करण करीब छह माह से अवैध रूप से पिस्टल और देशी कट्टा बेचने में लगे हुए थे। अब तक वे दस से अधिक पिस्टल बेच चुके है। सिकलीकरों द्वारा बनाए गई अवैध पिस्टल की कीमत करीब तीन से चार हजार रुपये हैं। इसे आरोपित 10 से 15 हजार रुपये में बेच रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उन्होंने दस पिस्टल किसे और कब बेची।
पुलिस के हाथ लगे आरोपित
ग्राम डाबला खरगोन निवासी जाकिर पुत्र सरदार (21 वर्ष), कमल पुत्र कुंवर सिंह (21 वर्ष), सिंघाड़ तलाई निवासी करण पुत्र राजू गौहर (28 वर्ष), नवनीत पुत्र आकेरा (24 वर्ष) और आदर्श नगर निवासी महावीर पुत्र मनीष तिवारी (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड निकाला है। इसमें से तीन आरोपितों पर दस से अधिक अपराध दर्ज है। आरोपितों को पकड़ने में पदमनगर थाना प्रभारी सिंह सहित एसआइ परिणिता बेलेकर, एएसआइ केमरसिंह रावत, प्रधान आरक्षक नवल ठाकुर, आरक्षक दीपेंद्र भदौरिया, घनश्याम, सुमित दमाड़े और सुरेश परमार की अहम भूमिका रही।
Posted By: Prashant Pandey
- # Khandwa News
- # Illegal Weapons in Khandwa
- # Khargone sikligar
- # Khandwa Crime News
- # MP News
- # Madhya Pradesh