Lemon Price Rise: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गर्मी आते ही बाजार में नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं। व्यापारी 160 रुपये किलो तक नींबू बेच रहे हैं। वहीं कुछ व्यापारी तो दस रुपये में एक नींबू भी बेच रहे हैं। इस बार नींबू की आवक कम होने से भाव बढ़ने की बात कही जा रही है।
इन दिनों बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग नींबू के भाव सुनकर कतरा रहे हैं। कभी एक रुपये का एक बिकने वाला नींबू दस रुपये तक में बेचा जा रहा है। वहीं, किलो से 160 रुपये तक नींबू बिक रहा है। भाव अधिक होने की वजह से कम ही सब्जी विक्रेता नीबू बेच रहे हैं। सोमवार को मंडी में नींबू 120 से 130 रुपये किलो तक में नीलाम हुआ। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो इस बार खंडवा जिले से नींबू की आवक कम हो रही है।
सब्जियों के भाव भी बढ़े
महाराष्ट्र से नींबू व्यापारियों द्वारा बुलाया जा रहा है। इसी वजह से भाव बढ़े हुए हैं। बुधवारा बाजार के सब्जी विक्रेता रविंद्र राठौर ने बताया कि गर्मी में नींबू की मांग अधिक बढ़ जाने की वजह से भी भाव में उछाल आ गया है। पिछले साल भी यही स्थिति रही थी। नींबू करीब 200 रुपये किलो तक बिका था। नींबू के अलावा कुछ सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए हैं। सब्जी विक्रेता सतीश जगताप ने बताया कि टिंडा और भिंडी 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। जबकि सुरजना फली 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। हालांकि आलू के भाव में कमी आई है। बाजार में आलू 15 रुपये किलो बिक रहा है।
गर्मी में ज्यादा होता है नींबू का उपयोग
विदित हो कि जिले में पुनासा और पंधाना विकासखंड में करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नींबू की खेती होती है। गर्मी के असर से बचने के लिए नीबू का उपयोग अधिक मात्रा में लोगों द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि गर्मी आते ही इसके भाव तेज हो जाते हैं।
गर्मी में मांग अधिक बढ़ने से नींबू के भाव में हर साल तेजी देखी जाती है। नींबू की फसल को मौसम की वजह से इस बार किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। - राजू बड़वाहे, जिला उद्यानिकी अधिकारी
Posted By: Prashant Pandey
- # Lemon Price Rise
- # Lemon Price Hike
- # Lemon Rate in Summer
- # Khandwa News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News