
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मध्य प्रदेश सनातन महासंघ के अध्यक्ष गौतम खट्टर ने खंडवा में आयोजित बलिदान दिवस पर कहा कि अनपढ़ होने की वजह से मुस्लिम आतंकी बनते हैं, यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि सच देखें तो उच्च शिक्षित बड़े आतंकवादी होते हैं। ओसामा लादेन को अंग्रेजी में डिग्री हासिल थी, वह सिविल इंजीनियर था, फिर भी आतंकवादी बना। हाफिज सईद डबल एमए था। याकूब मेमन चार्टर्ड अकाउंटेंट था।
खट्टर ने कहा कि अगर इलाज करना है तो डॉक्टर बदलने से नहीं, दवा बदलने से बीमारी का इलाज होगा। इस दौरान भारत में मदरसा शिक्षा व्यवस्था बंद करने की मांग उठी। बता दें कि 28 नवंबर 2009 को खंडवा में जेल ब्रेक के दौरान सिमी के आतंकियों ने एटीएस जवान समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन्हीं लोगों की याद में बलिदान दिवस का आयोजन किया गया था।
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति
कार्यक्रम में मालेगांव ब्लास्ट प्रकरण में दोषमुक्त हुए समीर कुलकर्णी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से मैं जिंदा खड़ा हूं। जहां मालेगांव घटना हुई, वहां सिमी का कार्यालय था। कांग्रेस के नेताओं ने मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच द्वारा किया गया।