Omkareshwar Temple: ओंकारेश्वर, खंडवा (नईदुनिया न्यूज)। ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन और सुचारू आगमन-निर्गम के लिए प्रशासन द्वारा जल्द कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को संभागायुक्त पवन शर्मा, आइजी राकेश गुप्ता इंदौर, कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला द्वारा झूला पुल और ओंकारेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया।
अन्य विकास संभावनाएं तलाशी तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में मंदिर के सिद्धनाथ मंदिर महाकालेश्वर मंदिर और ध्वजा धारी मंदिर गुप्तेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर सहित पांचों मंजिलों पर जाकर अवलोकन किया। तत्पश्चात मंदिर के मार्ग पर भी अधिकारियों द्वारा विकास की संभावनाएं घूम कर तलाशी।
यही नहीं जूना महल जो कि मंदिर के ट्रस्ट द्वारा खरीद लिया गया है जो 11 हजार वर्ग फीट पर मंदिर के विकास की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन, मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंग बहादुर सिंह द्वारा श्रीजी मंदिर में पूर्व में की गई खोदाई और अन्य जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया। यहां विकास की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
अधिकारियों ने एनएचडीसी अधिकारियों से झूला पुल की मरम्मत और इसे शुरू करने की समयावधि के संबंध में चर्चा की। ओंकारेश्वर दर्शन करने वाले आने वाले यात्रियों को भगवान भोलेनाथ के दर्शन के दौरान परेशानी होती है। जेपी चौक से आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ सावन माह में मंदिर से जेपी चौक तक लग जाती है। वहीं झूला पुल से आने वाले दर्शनार्थियों की पुल झूला पुल के अंतिम छोर तक लाइन लगती है।
इस बीच ना तो कहीं बैठने की जगह है ना कहीं पीने का पानी है ना अन्य कोई सेवा सुविधा यात्रियों को मिलती है। इसके लिए आवश्यक है कि मंदिर प्रांगण का विस्तारीकरण किया जाए। दिव्यांग और बुजुर्गों को बीच -बीच में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था हो, पीने का पानी, सुलभ शौचालय आदि जरूरी व्यवस्थाएं अत्यंत आवश्यक है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन दिवसीय ओंकारेश्वर दौरे के अंतिम दिन कमिश्नर इंदौर और कलेक्टर खंडवा को मंदिर प्रांगण मंदिर गर्भ गृह के विस्तार की संभावना और आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में कलेक्टर और कमिश्नर द्वारा गुरूवार को निरीक्षण कर विस्तार की संभावना तलाशी गई है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि 10 जून से झूला पुल चालू कर दिया जाएगा।
ओंकारेश्वर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। चार से पांच घंटे में श्रद्धालुओं के दर्शन हो रहे हैं ।तीन-चार दिन से सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन द्वारा दर्शन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है। इसके फलस्वरूप यात्रियों को सुगमता से जल्दी दर्शन हो रहे हैं। दर्शन व्यवस्था को सुचारू व सुविधाजनक बनाने की कार्ययोजना जल्द तैयार की जाएगी।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Omkareshwar Temple
- # Omkareshwar News
- # Expansion of Omkareshwar sanctum
- # Shankaracharya Project
- # Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
- # khandwa news