खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरु पूर्णिमा पर श्री दादाजी महाराज की समाधि के दर्शनार्थ आने वाले लाखों भक्तों की अगवानी और सेवा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। दादाजी दरबार के अलावा पूर्णिमा पर भंडारा आयोजित करने वाली संस्थाएं व्यवस्थाओं में जुट गई है। इस कड़ी में गुरु पूर्णिमा पर 32 वर्षो से भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं को निश्शुल्क भोजन करवाने वाले कमल यूथ क्लब द्वारा 12 जुलाई से भंडारा शुरू किया जाएगा।

देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दादाजी धाम में निशान अर्पित कर मंदिर की परिक्रमा के साथ ही पूजन-अर्चना करते हैं। खंडवा नगरी पधारने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए नगर की जनता द्वारा विभिन्ना निश्शुल्क सुविधाओं के साथ जगह-जगह भंडारों की व्यवस्था की जाती है। कमल यूथ क्लब के अध्यक्ष विनोद देशराज वर्मा और प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस वर्ष कमल यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा दादाजी भक्तों के लिए आटोमेटिक मशीन से सब्जी और पूड़ी तैयार की जाएगी। दो दिवसीय भंडारे के दौरान 12 जुलाई से लगभग 80 क्विंटल आटे की रोटी, पूड़ी और आलू की सब्जी दादाजी भक्तों को वितरित की जाएगी। क्लब के माणकलाल अग्रवाल, सतनामसिंह होरा ने कहा कि दादाजी के भक्तों के लिए 32 वर्षों से कमल यूथ क्लब निश्शुल्क भंडारे की व्यवस्था कर रहा है। क्लब के श्याम हेमवानी, विजय खत्री, संजय खुटवड़, प्रकाश चंचलानी सहित अनेक सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp