खंडवा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रीजगवल्लभ पार्श्वनाथ तीर्थधाम में चातुर्मास के लिए जयदर्शिताश्रीजी मसा व हिमांशुश्रीजी मसा का आगमन नगर में हो चुका है। बुधवार सुबह नौ बजे संतोष नगर से संघ की शोभायात्रा में बैंडबाजों के बीच निकाली जाएगी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यह शोभायात्रा पड़ावा, नगर निगम से होते हुए घंटाघर चौक स्थित श्री जगवल्लभ पार्श्वनाथ तीर्थधाम पहुंचेगी जहां उपाश्रय में साध्वीजी के मंगल प्रवचन होंगे। इस अवसर पर मुंबई, चालीसगांव, पारोला, जलगांव, बुरहानपुर, सेंधवा, खरगोन, इंदौर, खिरकिया, कच्छ आदि स्थानों से साधर्मिक बंधु पधारेंगे। स्वामिवात्सल्य अग्रवाल धर्मशाला में कच्छी दशा ओसवाल जैन संघ की ओर से रखा गया है।
आज से होगी आठ दिवसीय अष्टान्हिका पर्व की शुरुआत
दिगंबर जैन धर्म में अष्टान्हिका पर्व का बड़ा महत्व है। वर्ष में तीन बार यह पर्व आता है। कार्तिक, फाल्गुन व आषाढ़ मास के अंतिम आठ दिनों में यह पर्व मनाया जाता है। इन दिनों में जहां मंदिरों में विशेष पूजन, पाठ, अनुष्ठान तो होते ही हैं वहीं समाजजन अपनी शक्ति के अनुसार व्रत, नियम, संयम का पालन भी करते हैं। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया घासपुरा, नवकार नगर, छात्रावास, कहान नगर, सेठी नगर, बोरगांवखुर्द स्थित जैन मंदिरों में नित्य अभिषेक, जिनेन्द्र पूजन, शांतिधारा आदि कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम पोरवाड़ जैन मंदिर सराफा में होगा। यहां सुबह 8.15 से 9.15 बजे तक विस्मिताश्री माताजी के प्रवचन, सुबह 9.30 से जिनेन्द्र अभिषेक व नित्य पूजन, दोपहर 1.15 से मन्दिर में तेरहदीप मंडल विधान की पूजन, शाम सात बजे से जिनेन्द्र भक्ति व आरती, रात 7.30 से माताजी के प्रवचन होंगे। 13 जुलाई को रथयात्रा के साथ पर्व का समापन होगा। समाज के विरेन्द्र जैन, दिलीप पहाडिय़ा, अविनाश जैन, पंकज जैन महल, विपिन जैन, संतोष बोस, राहुल जैन ने धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close