हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
Bike Accident in Khargone: मेनगांव (खरगोन)। मेनगांव थाना क्षेत्र के समीप गांव लोहारी के लिमछड़ी फाटे पर रविवार सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
थाना मेनगांव के एसआइ ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक बाइक पर चार लोग सवार थे, जबकि अन्य बाइक पर तीन लोग सवार थे।
बताया जाता है कि बाइक आपस में टकराने के बाद चार बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मेनगांव पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close