खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों व कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा लेकिन विद्यार्थी शामिल नहीं हो सकेंगे। कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है।
इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर अनुग्रहा पी. की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्देश दिए कि डीआरपी लाइन में होने वाले मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। इस बार परेड में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड व शौर्य दल शामिल नहीं होंगे। झांकियां निकाली जाएंगी और गुब्बारे उड़ाएं जाएंगे। पूर्ववत मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जाएगा। जिला पंचायत, जनपद व ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। यदि प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होते हैं, तो कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण होगा। नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद कार्यालयों में महापौर या अध्यक्ष जहां पर कार्यरत हैं, उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में सीएमओ द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
अनुशासनात्मक कार्रवाई होने पर नहीं होगा सम्मान
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जाता है। अब ऐसे शासकीय सेवकों का सम्मान 26 जनवरी के अवसर पर नहीं किया जाएगा, जिन पर पूर्व में किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई या दंडात्मक कार्रवाई की गई है। सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभाग प्रमुख ऐसे सेवकों का प्रस्ताव नहीं भेजे और जिन सेवकों का सम्मान किया जाएगा, उनके लिए स्पष्ट कारण और उपलब्धि का जरूर उल्लेख करें। ऐसी सूची 20 जनवरी तक अपर कलेक्टर एमएल कनेल को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, रक्षित निरीक्षक रेखा रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीओपी रोहितसिंह अलावा आदि मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे