खरगोन(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
जिले में छह माह बाद कोरोना से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि शुक्रवार को हुई है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कोरोना से ामौत का यह पहला मामला है।जिले में कोरोना से मौत का आखिर मामला 4 जुलाई 2021 को आया था। उसके बाद में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हुई है।इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. दिव्येश वर्मा ने कहा कि संबंधित व्यक्ति शहर के मोतीपुरा क्षेत्र का रहने वाला था। वह पहले से ही किडनी और लीवर की बीमारी से जुझ रहा था।उसे स्वजनों को उचित उपचार के लिए इंदौर ले जाने की सलाह भी दी थी। उनकी स्थिति देखते हुए उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयु वार्ड में भर्ती किया गया।यहां नियमानुसार भर्ती होने वाले सभी मरीजों के कोरोना सैंपल लिए जाते है। उसी प्रक्रिया के दौरान संबंधित व्यक्ति के भी सैंपल लिए गए थे। गुरुवार को संबंधित व्यक्ति की सुबह रिपोर्ट पाजीटिव आई और शाम को व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।सीएमएचओ कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 154 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि 1228 की नेगेटिव रिपोर्ट आयी है। जिले में अब कुल 841 मरीज स्थिर है। इनमें 7 मरीज अस्पताल में और 834 मरीज होम आयसोलेशन में हैं।वहीं पिछले 24 घंटे में 46 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक कुल 15 हजार 199 मरीज पाजिटिव हुए हैं। जिनमें से 14006 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1675 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए और 2361 की रिपोर्ट आना शेष हैं। जिले में अब तक कुल 351 मरीजों की मौत हुई है।
Posted By: Nai Dunia News Network