Khargone News: खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले की बेड़िया मंडी में सनसनीखेज वारदात हो गई। जानकारी के अनुसार बेड़िया मंडी में रविवार को व्यापारी नवल वर्मा के काउंटर पर रखा 12 लाख रुपये से भरा बैग अज्ञात बदमाश ले गए। व्यापारी ने इसकी शिकायत बेड़िया थाने में की है।
मिर्च खरीदी के दौरान हुई वारदात
टीआइ राजेंद्र बरमन ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मंडी प्रांगण के बाहर व्यापारी नवल किसानों से मिर्च खरीदी कर रहे थे और रुपयों से भरा बैग उन्होंने काउंटर पर रखा था। इस दौरान किसी काम से वे काउंटर छोड़ कर थोड़ी देर के लिए गए।
काउंटर पर नहीं मिला बैग
बताया जाता है कि इतने में अज्ञात बदमाशों ने बैग गायब कर दिया। लौटने पर काउंटर पर बैग नहीं मिला। सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने टीआइ बरमन को मामले की जांच कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close