MP Crime News: खरगोन नईदुनिया प्रतिनिधि। सनावद थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी शिकायत थाने में करना चाही लेकिन पुलिस ने एफआइआर लिखने की बजाय अदम चेट काटकर खानापूर्ति कर ली। थाने से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से महिला स्वजन के साथ एसपी कार्यलय पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
MP Crime News: खरगोन जिले में वृद्ध महिला को दबंगों ने रस्सी से बांधकर पीटा https://t.co/UyotLGykBI#MadhyaPradesh #MPNews #Khargone #Naidunia pic.twitter.com/ZiQWFOO5OK
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 5, 2023
महिला को बांधकर कर दी पिटाई
जानकारी के अनुसार सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में शुक्रवार दोपहर सुमनबाई पति दयाराम उम्र 60 साल को पड़ोसी गणेश यादव उसकी पत्नी मालती और मां संतोष ने सुमन बाई को जाति सूचक शब्दों से गाली गलौच की। विवाद बढ़ने पर घर में घुसकर मारपीट की। महिला को जानवरों की तरह घसीट कर बाहर लाते हुए लात घूंसे मारे और तीनों ने मिलकर सुमन बाई को रस्सी से बांध दिया। मोहल्ले के लोगों से कहा कि किसी ने इसे खोला तो वह भी मारा जाएगा।
MP Crime News: खरगोन जिले में वृद्ध महिला को दबंगों ने रस्सी से बांधकर पीटा https://t.co/UyotLGykBI#MadhyaPradesh #MPNews #Khargone #Naidunia pic.twitter.com/YpzDhITj7d
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 5, 2023
शाम 4 बजे डायल 100 के सिपाही ने रस्सी खोली
सुमन बाई का बेटा विजय इंदौर में रहता है। किसी ने उसे मोबाइल पर सूचना दी। उसने डायल 100 को सूचना दी। शाम चार बजे डायल 100 के सिपाही ने महिला की रस्सी खोली। रिश्तेदारों ने सुमबाई को पानी पिलाया। इसके बाद शिकायत लेकर सनावद थाने पहुंचे यहां पर महिला के साथ हुई घटना की रिपोर्ट असंज्ञेय अपराध की घटना मानते हुए अदम चेक लिख लिया गया। सुमन बाई का बेटा विजय इंदौर से हीरापुर आया। शनिवार को अपने दोस्त राजू के साथ माता सुमन भाई को लेकर एसपी आफिस खरगोन पहुंचा।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close