खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। इसके पीछे कोरोना सैंपलिंग कम होने के साथ ही अन्य कारण माने जा रहे हैं। जनवरी में एक दिन में अधिकतम 619 सैंपल तक लिए गए थे। पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 300 से 400 सैंपल लिए जा रहे हैं।
जनवरी में एक दिन में सबसे ज्यादा 25 संक्रमित मिले हैं, जबकि पिछले कुछ दिनों में 10 से 15 संक्रमित मिल रहे हैं। इधर, कोरोना की वैक्सीन लगने के साथ ही नागरिकों को जल्द ही कोरोना खत्म होने की उम्मीद बंधी है। उल्लेखनीय है कि जिले में 1 मार्च को ग्राम धरगांव में कोरोना का पहला मामला आया था। इसके बाद से ही लगातार जिलेभर में अलग-अलग हिस्सों में संक्रमित मिले हैं। जिले की अनुमानित आबादी करीब 22 लाख है। अब तक 99 हजार 356 सैंपल कोरोना की जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। इनमें से 5366 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले का पॉजिटिविटी रेट करीब 5.4 है। इनमें से अब तक करीब 5190 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। डिस्चार्ज प्रतिशत 96.7 है। जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.9 प्रतिशत है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना और बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। जिले में 23 फीवर क्लिनिक बनाए गए हैं।
सैंपल और कोरोना पॉजिटिव एक नजर में
दिनांक सैंपल लिए पॉजिटिव
1 जनवरी 573 23
2 जनवरी 410 24
3 जनवरी 426 13
4 जनवरी 504 25
5 जनवरी 290 21
6 जनवरी 619 10
7 जनवरी 440 12
8 जनवरी 403 25
9 जनवरी 388 06
10 जनवरी 504 10
11 जनवरी 538 13
12 जनवरी 264 08
13 जनवरी 402 14
14 जनवरी 469 16
15 जनवरी 371 18
16 जनवरी 318 12
17 जनवरी 292 06
18 जनवरी 326 10
19 जनवरी 64 03
20 जनवरी 378 10
21 जनवरी 383 09
22 जनवरी 332 04
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे