बड़वाह। गत दिनों नावघाटखेड़ी के पेट्रोल पंप पर तीन युवकों के साथ हुई मारपीट में एक युवक कालू केवट की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सोमवार को पुलिस आरोपितों का जुलूस निकालते हुए पैदल न्यायालय ले गई। जहां पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी थी। इसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए आरोपितों को पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इस वारदात में पहले सात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अन्य चार आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआइ प्रकाश वास्कले ने बताया कि 11 आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 10 आरोपितों को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया। सहयोगी एक आरोपित फरार है। सोमवार की शाम 10 आरोपितों का मेडिकल करके उन्हें न्यायालय ले गया। मुख्य चौराहे से पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय तक पैदल ले गई। गौरतलब है कि एक व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित स्वजन ने पुलिस थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया था।
फांसी लगाकर युवक ने दी जान
बड़वाह। नगर के बड़वाह कस्बा पंचायत दशहरा मैदान निवासी 22 वर्षीय समीर खान ने रविवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय समीर घर पर अकेला था। समीर की मां और बहन घर पर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा खोलकर देखा तो समीर फांसी पर लटका था। बहन और मां ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close
- # Police
- # the procession
- # the accused
- # the court