*कार्रवाई
*ऊन थाना पुलिस ने दो आरोपितों से चार अवैध पिस्टल सहित दो राउंड जब्त
खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। त्रि-स्तरीय पंचायत सहित नगर निकाय चुनावों के के बीच अवैध हथियार तस्कर भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। पुलिस की निगरानी के बाद भी तस्कर खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामले में ऊन थाना पुलिस ने दो आरोपितों से चार अवैध पिस्टल सहित दो राउंड भी जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेगांव में गोलवाडी रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास से दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया गया। इन्होंने अपना नाम गौतम पुत्र भगवानसिंह सोलंकी व टींगु उर्फ परवेज पुत्र शमशेर पठान निवासी गोपालपुरा थाना बिस्टान होना बताया। तलाशी लेने पर गौतम की कमर से देशी हस्त निर्मित दो सिल्वर कलर की पिस्टल, इनमें 10 राउंड क्षमता की मैगजीन पाए गए। इसमें एक पिस्टल की मैगजीन में एक राउंड लगा हुआ पाया गया। चहीं टींगु की तलाशी लेते उसकी कमर मे पीछे की ओर छुपाई हुए दो देशी हस्त निर्मीत सिल्वर कलर की पिस्टल 10 राउंड क्षमता की मैगजीन लगी मिली। कार्रवाई में कुल चार पिस्टल व दो राउंड जब्त किए हैं। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
बड़वाह पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब
चुनाव के दौरान एक ओर जहां अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त बढ़ी है, वहीं शराब तस्करी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। बड़वाह पुलिस ने शराब तस्करी के ऐसे ही एक मामले में 240 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्ती के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपित फरार हो गए। बड़वाह पुलिस ने बताया कि पुना पुत्र देवा निवासी रावत पलासिया व मनोहर पुत्र पदम निवासी ग्राम बडदिया को कच्ची शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। अर्जुन पुत्र मोंटा निवासी रावत पलासिया, राहुल निवासी भील आमला थाना उदयनगर जिला देवास हालमुकाम रावत पलासिया व मगन उर्फ बारीक पुत्र जवानसिंह निवासी रावत पलासिया फरार हो गए। यह आरोपित बाईक क्रमांक एमपी 10 एनई 8425 और एमपी 09 एनव्हाय 6177 से दो खाद की अलग-अलग थैलियों, प्रत्येक थैली में 120 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब के साथ पकड़े गए। दोनो बाईक सहित कुल 240 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जब्त की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close