Mandla News : मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ये मध्य प्रदेश की वो गतका टीम है जिसने हाल ही में वर्ष 2022 की 24 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया इवेंट में कांस्य पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई। उसके बाद पुनः खेलो इंडिया 2023 में शामिल होने के लिए पहले स्टेट लेवल क्वालीफाई किया, फिर नेशनल लेवल जीते और जब खेलो इंडिया 2023 के लिए क्वालीफाई हुए तो इवेंट में अपना प्रदर्शन करने के लिए मंडला पहुंचे।

हालांकि ये खिलाड़ी चार-पांच दिनों पहले ही मंडला पहुंच चुके हैं लेकिन अन्य राज्यों की टीमों के खिलाड़ी 31 जनवरी को मंडला आना शुरू हुए। मंडला पहुंचते ही सभी राज्यों के खिलाड़ियों को कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र स्थित अलग-अलग रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया। इनमें मध्य प्रदेश की गतका टीम भी शामिल है जिसे 31 जनवरी को कान्हा नेशनल पार्क के नजदीक अमेज़न रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया। कान्हा से सभी खिलाड़ियों को सुबह लगभग 9:00 बजे इंडोर स्टेडियम में टूरिस्ट बस के जरिए पहुंचाया जा रहा है, ताकि वे यहां प्रैक्टिस कर सके। 1 फरवरी को कुछ ही खिलाड़ी सुबह के शिफ्ट में इनडोर स्टेडियम पहुंचे, इनमें गुजरात की टीम शामिल है। 31 जनवरी को गुजरात के साथ कर्नाटक की टीम ने भी मंडला में प्रवेश किया था। यह दोनों टीमें एक ही टूरिस्ट बस में 31 जनवरी को मंडला पहुंची जहां से उन्हें कान्हा नेशनल पार्क स्थित रिसोर्ट ले जाया गया।

मध्य प्रदेश गतका टीम के कोच कश्मीर सिंह का कहना है कि उनके खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है और वे जीत का लक्ष्य लेकर यहां पहुंचे हैं। खेलो इंडिया में अपना प्रदर्शन दिखाने का यह उन को दूसरा मौका मिला है। कश्मीर सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को उनकी टीम किस स्टेट की टीम के साथ खेलेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है क्योंकि शेड्यूल तय करने के लिए बैठकों का दौर जारी है। हालांकि गुजरात टीम के कोच हिमांशु सोलंकी का कहना है कि उनकी टीम का शेड्यूल तय हो गया है उनकी टीम के बॉयज का पहला मैच महाराष्ट्र के साथ होगा जबकि गर्ल्स टीम का पहला मैच हरियाणा के साथ होगा। इवेंट जीतने के बाद ही अगला शेड्यूल निर्धारित किया जाएगा।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
 
google News
google News