Mandla News: मंडला, नईदुनिया प्रतिनिधि। नगरपालिका उपाध्यक्ष जैसे एक जिम्मेदार और गरिमामयी पद पर होने के बावजूद अखिलेश कछवाहा द्वारा एक रोड ठेकेदार से मारपीट का मामला बेहद गरमा गया है। सिर्फ नगरीय इलाकों में ही नहीं, यह विवाद अब मंडला नगरपालिका की सीमा से बाहर जाकर अन्य जिलों में भी चर्चा का विषय इसलिए बन चुका है क्याेंकि मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष और दो अन्य पर महाराजपुर पुलिस एफआइआर दर्ज कर चुकी है।

यह था मामलाः

महाराजपुर थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने बताया कि रिंकू कछवाहा बुधवार की सुबह सूरजकुंड से पुरवा तिराहा से झूला पुल की ओर आ रहा था। चूंकि यह मार्ग निर्माणाधीन है और जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन को प्रतिबंधित कर रखा है। इसके बावजूद रिंकू कछवाहा के इस मार्ग से गुजरने पर रोड ठेकेदार सोनू राजपूत ने आपत्ति जताई। तो रिंकू कछवाहा उससे विवाद करने लगा और फोन करके मंडला नगर से अपने साथियों को बुलवा लिया। मौके पर मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा एक अन्य साथी को लेकर पहुंचा और तीनों ने सोनू राजपूत के साथ जमकर मारपीट की। घायल अवस्था में साेनू काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांचः

एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहाके ने बताया कि महाराजपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम सकवाह में रोड ठेकेदार सोनू राजपूत से मारपीट के आरोपित मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, रिंकू कछवाहा एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना महाराजपुर में धारा 294, 324, 506 एवं 34 के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के कारण झूला पुल से पुरवा मार्ग को प्रतिबंधित किया गया है। जिस पर आवागमन को लेकर हुए विवाद में नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, रिंकू कछवाहा एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोड ठेकेदार सोनू राजपूत से मारपीट की गई है। महाराजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp