मंडला। नईदुनिया प्रतिनिधि
पूर्व वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी संकुल केंद्र बबलिया के प्रभारी प्राचार्य डीके सिंगौर ने अपना 54 वां जन्म दिवस अपने संकुल के सबसे दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्र के मंडला और डिंडोरी जिले की बॉर्डर पर पर स्थित नर्मदा तट में मनाया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पिपरिया टोला के 41 बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों के बीच केक काटा गया और बच्चों ने तिलक लगाकर व तालियां बजाकर हेप्पी बर्थ डे सिंगौर सर कहकर विश किया । नर्मदा तट पर बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पेड़ों के बीच गुब्बारे और जन्मदिन का बैनर लगाकर स्थल को सजाया। विद्यालय में दर्ज सभी 41 बच्चों को फुल स्वेटर प्रदान की गईं। इस तरह अचानक बच्चों के बीच में जन्म दिन सेलीब्रेशन होने केक चाकलेट मिठाई खाने मिलने और स्वेटर पहनकर बच्चे बहुत खुश हुए। इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों से खुलकर बातें की और नर्मदा के मनोरम तट पर खूब आनंद लिया। सभी बच्चों से जानकारी लेने पर पता चला कि बच्चों को अपनी जन्म तारीख नहीं मालूम है और न ही किसी बच्चे का जन्म दिन घर पर मनाया जाता है। बच्चे हेप्पी बर्थ डे कहना तो जानते हैं पर कोई उन्हें कोई इस तरह विश नहीं करता है। अब इस स्कूल में हर बच्चे का जन्म दिन मनाया जाएगा और प्रत्येक माह जिनका जन्मदिन रहेगा। उसकी सूची विद्यालय में लगाई जाएगी। ऐसा आश्वासन विद्यालय के शिक्षक डुमरा सिंह पट्टा ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप मरावी, मूलचंद कुंजाम, सीएस ठाकुर, प्रकाश मरावी, डुमरा सिंह पट्टा, परसराम गोठारिया, राजाराम पट्टा, सुकरात से पूसाम उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे