भुआबिछिया । नईदुनिया न्यूज
मंडला लिे में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार के द्वारा एक जागरूकता यात्रा भारत भक्ति युवा भागीरथ यात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा की शुरुआत 21 फरवरी को मण्डला में मां नर्मदा के पूजन के पश्चात कटरा से प्रारंभ हुई थी और आज यह यात्रा मंडला लिे विभिन्ना विकासखंडों और ग्रामों की यात्रा करते हुए बिछिया पहुँची जहाँ बिछिया के समाजसेवी युवकों और वरिष्ठजनों द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजय वंशकार में इस यात्रा के उद्देश्य बताते हुए कहा कि शराब का व्यापार राष्ट्रीय अपराध घोषित हो एवं मंडला लिे में पूर्ण रूप से शराब में प्रतिबंध लगाया जाए। मजदूर भाइयों का पलायन बंद हो और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही मां नर्मदा नदी में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नदी में मिलने वाले गंदे नालों को डाइवर्ट कर प्रतिबंधित किया जाए । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सरस्वती माता के चित्र पर पूजन कर हुई इसके बाद बिछिया नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई तत्पश्चात रामलीला मैदान के मंच में भव्य रूप से भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्ना हुआ । इस कार्यकम में बिछिया के पूर्व मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव, शोभित रावत, समाजसेवी महेंद्र डोंगरे, रजनीश मरुवंश, नितिन यादव, सचिन यादव, संतोष श्रीवास, ह्रदय सिंह धुर्वे, संतोष वरकड़े, भल्लू यादव, अश्विनी कुमार, सोमनाथ मसराम आनंद यादव सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सरस्वती माता के चित्र पर पूजन कर हुई इसके बाद बिछिया नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई तत्पश्चात रामलीला मैदान के मंच में भव्य रूप से भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्ना हुआ
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे