मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंडला बीईओ की नियुक्ति न होने के कारण वेतन से कर्मचारी वंचित हैं। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि पिछले माह मंडला विकासखंड में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी की सेवानिवृत्ति हो जाने के कारण मंडला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी से वंचित है। मंडला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ना होने के कारण विकासखंड में कार्यरत समस्त शिक्षकों की वेतन अधर में लटक गई है ज्ञात हो कि मार्च माह में इंकम टैक्स कटौती के कारण सभी शिक्षकों को 1 माह तक का वेतन इंकम टैक्स के रूप में देना पड़ गया है। जिसके कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई है। संगठन ने इस समस्या से निजात पाने के लिए सहायक आयुक्त विजय तेकाम से वार्तालाप की। उन्होंने आश्वस्त किया था कि एक दो दिन के अंदर किसी को पदभार देकर वेतन आहरण करवा दिया जाएगा। किंतु आज दिनांक तक किसी को भी प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण शिक्षक वेतन से वंचित हैं। जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। संगठन ने मांग की है कि शीघ्र ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति कर वेतन आहरण करवाया जाए।
जिले के अन्य विकास खंडों में भी नहीं हो पा रहा वेतन
मंडला जिले के समस्त विकास खंडों में पोर्टल की गड़बड़ी के कारण वेतन के बिल नहीं लग पा रहे हैं। संगठन ने शीघ्र पोर्टल ठीक करवाकर वेतन आहरण करवाने की मांग की है। किंतु आज दिनांक तक किसी को भी प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण शिक्षक वेतन से वंचित हैं। जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। संगठन ने मांग की है कि शीघ्र ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति कर वेतन आहरण करवाया जाए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे