मंडला, नईदुनिया प्रतिनिधी। मंडला जिले में एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी के शक में ग्रामीणों ने हाथ बांधकर जमकर पिटाई की। युवक के सरेआम हाथ बांधकर लात घूसों से पिटाई की गई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है। इस वीडियो के इंटरनेट मीडिया में आने के बाद एक बार फिर समाज की मानसिकता पर सवाल खडे हो रहे हैं। यहां कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पकड़ा गया है और उसके दोनों हाथ उसके शरीर के पीछे मोड़कर रस्सी से बांध दिए गए हैं। जिसके बाद सभी लोग लात घूंसों और चप्पलों से उसे पीट रहे हैं। रस्सी से बंधा युवक लोगों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग उसे पीटते रहे। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया जिसके बाद जिले भर में यह वीडियो एक-दूसरे के पास पहुंच रहा है।

मवई का बताया जा रहा वीडियोः

प्रसारित वीडियो मवई जनपद के परसा टोला का बताया जा रहा है। ग्रामीण युवक पर भाजी टोला से बाइक चोरी करने का आरोप लगाते हुए लोग आक्रोशित होकर युवक के साथ मारपीट करने लग जाते हैं। इस बीच युवक बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन मौके पर जमा भीड़ तमाशबीन बनी रही और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

एसपी ने कहा कार्रवाई की जाएगीः

इस घटना पर अब पुलिस अधीक्षक का भी बयान सामने आ गया है। जब वीडियो की सच्चाई जानने मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह से बात की तो उनका कहना है कि उक्त वीडियो कुछ देर पहले ही मेरे संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
 
google News
google News