Mandla News: मंडला, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने महिला सरपंच को विधवा महिला से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विधवा महिला को संबल योजना का लाभ दिलाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित महिला सरपंच राजकुमारी भाई से कई बार विनती करती रही कि उसे रुपयों की सख्त आवश्यकता है। इसके एवज में उससे रिश्वत न ली जाए लेकिन महिला सरपंच राजकुमारी का दिल नहीं पसीजा। अंततः निराश होकर पीड़ित महिला चरखी बाई को लोकायुक्त की मदद लेनी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि संबल योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा विधवा महिलाओं को दो लाख रुपये की एकमुश्त राशि एवं प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन देने का प्रावधान है। जेवरा गांव की निवासी चरखी बाई पति स्वर्गीय हरिलाल को संबल योजना के अंतर्गत राशि मिलनी थी। योजना की राशि का लाभ जल्दी दिलाने के एवज में आरोपित महिला सरपंच राजकुमारी बाई कुलस्ते द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की गई थी।

गुरुवार को जब पीड़ित महिला चरखी बाई रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये लेकर सरपंच के घर देने पहुंची तब लोकायुक्त की टीम ने सरपंच राजकुमारी बाई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp