मल्हारगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। मल्हारगढ़ व पिपलियामंडी स्टेशन पर रेल सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर तहसील स्तरीय रेल सुविधा विस्तार समिति मंडल रेल प्रबंधक के नाम मल्हारगढ़ स्टेशन अधीक्षक अनूप भदोरिया को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व समिति पदाधिकारी व सदस्यगणों ने स्टेशन के बाहर नारेबाजी की।

ज्ञापन में मांग की गई की मल्हारगढ़ स्टेशन पर पूर्व में रतलाम-उदयपुर ट्रेन का ठहराव था, कोरोना के बाद उक्त ट्रेन शुरू हो गई, लेकिन मल्हारगढ़ में ठहराव नही दिया गया। मल्हारगढ़ तहसील व विधानसभा मुख्यालय होने से उक्त ट्रेन का मल्हारगढ़ में ठहराव आवश्यक है। मल्हारगढ़ स्टेशन यार्ड में काका गाडगिल उद्यान का जीर्णोद्धार किया जाए। सभी सामान्य यात्री गाड़ियों को स्पेशल श्रेणी का दर्जा दिया जाकर एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है, पूर्ववत निर्धारित राशि ही किराया लिया जाए। मासिक पास (एमएसटी) सुविधा पुनः शुरु की जाए। भादवामाता तीर्थ स्थान जाने के लिए मल्हारगढ़ व पिपलिया होकर बाहर से यात्री आते हैं। सभी यात्री गाड़ियों का यहां ठहराव दिया जाए।

पिपलिया स्टेशन प्रमुख लहसुन मंडी होने से बाहर से किसान व व्यापारियों का आना-जाना रहता है, ऐसी स्थिति में भोपाल-जयपुर-भोपाल व इंदौर-उदयपुर-इंदौर यात्री ट्रेनों का पुनः ठहराव बहाल किया जाए। एक ओर डेमू ट्रेन (चित्तौडगढ़-डॉ. आंबेडकरनगर) को चालू किया जाए, उज्जैन-चित्तौड़गढ़ व्हाया फतेहाबाद चलने वाली प्रस्तावित मेमो ट्रेन को शीघ्र चालू किया जाए। रुट प्रतिवर्तित कर बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को शीघ्र चालू कर पिपलिया में ठहराव दिया जाए ताकि दिल्ली व हरिद्वार के लिए यात्रियों को सीधी सुविधा मिल सके। वर्तमान में चल रही रतलाम-उदयपुर व इंदौर-जोधपुर ट्रेन में अग्रिम बुकिंग की अनिवार्यता समाप्त कर पूर्वानुसार ट्रेन आने से पूर्व ही टिकट देने की व्यवस्था बहाल की जाए। क्योंकि कई यात्री यात्रा से वंचित रह जाते हैं। इस अवसर पर समिति के रमेश तेलकार, अनिल शर्मा, अजीत कुमठ, कन्हैयालाल कापड़िया, रामचन्द्र करुण, गणपतलाल पंवार, मुकेश निडर, लियाकत मेव, अरविन्द सोनी, युसूफभाई मेव, बाबू खां मेवाती, रमेश मालेचा, रईस मेव, मनोहरसिंह पंवार, हीरालाल सूर्यवंशी, दीपचन्द आदि उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp