मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंदसौर जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 44 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। हालांकि इनमें से कितने संचालकों ने लाइसेंस सरेंडर किए हैं और कितनों के विभागीय कार्रवाई में निरस्त हुए हैं। इसकी कोई अलग से जानकारी नहीं दी गई हैं। जिन अनियमितताओं के कारण लाइसेंस निरस्त हुए हैं, उनका जिक्र भी नहीं किया गया है।
जारी आदेश में जिले के सभी थोक, खुदरा दवा विक्रेताओं से भी कहा गया है कि निरस्त होने वाली सूची में शामिल मेडिकल स्टोर संचालकों से किसी भी प्रकार की औषधि के क्रय अथवा विक्रय को अवैधानिक माना जाएगा। इस मामले में प्रशासनिक व न्यायालयीन कार्रवाई भी हो सकती है।
इन मेडिकल दुकानों के लाइसेंस हुए निरस्त
श्रीनाथ मेडिकल एंड जनरल स्टोर पुराना बस स्टैंड मंदसौर, श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पुराना बस स्टैंड कुरावन, बालाजी मेडिकल स्टोर पैकी बिशनिया (सीतामऊ), मदार मेडिकल स्टोर मदारपुरा मंदसौर, शिवना मेडिकल स्टोर्स बनी(दलौदा), अंबिका मेडिकल स्टोर न्यू बस स्टैंड सुवासरा, श्रीकृष्णा मेडिकल स्टोर बस स्टैंड नारायणगढ़, देवसेना मेडिकल स्टोर्स महू नीमच रोड मंदसौर, जस फार्मेसी सीतामऊ रोड दलौदा, श्री बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स खेजड़िया(सीतामऊ), प्रकाश कैमिस्ट न्यू बस स्टैंड गरोठ, सिसोदिया मेडिकल स्टोर गरोड़ा(दलौदा), पटेल मेडिकल एंड जनरल स्टोर हतुनिया (शामगढ़), लक्ष्य मेडिकोज गोल चौराहा मंदसौर, गीतांजलि मेडिकोज गोल चौराहा मंदसौर, राजेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स कुचड़ोद, राठौर मेडिकल एंड जनरल स्टोचर्स दूधाखेड़ी माताजी भानपुरा, पोरवाल मेडिकोज सीतामऊ, पदमश्री मेडिकल स्टोर टकरावद(मल्हारगढ़), तिरुपति मेडिकल बड़वन, श्रीराम मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स रेलवे स्टेशन रोड मंदसौर, दीप मेडिकल स्टोर अभिनंदन नगर मंदसौर, दिनेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स कयामपुर, पाटीदार मेडिकल स्टोर बस स्टैंड मल्हारगढ़, रोहित मेडिकल स्टोर्स कनघट्टी, जितेंद्र मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स कयामपुर, वर्धमान मेडिकल स्टोर बालागंज मंदसौर, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र रुनीजा(सुवासरा), निरोगधाम मेडिकोज हास्पिटल रोड सीतामऊ, सांवरिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स अंकुर अपार्टमेंट महू-नीमच राजमार्ग मंदसौर, फार्मेसी स्टोर्स गोल चौराहा मंदसौर, विजय मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स रिंडा, कुलदीप मेडिकल स्टोर्स शामगढ़, नटराज मेडिकोज पिपलियामंडी, महांकाल मेडिकल स्टोर्स गोल चौराहा मंदसौर, शिव मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स अभिनंदन नगर मंदसौर, एब्सोल्युट मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स अफजलपुर रोड दलौदा, संपूर्ण मेडिकल स्टोर अजयपुर(सुवासरा), श्रीनाथ मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स कचनारा (सीतामऊ), श्रीहोरी केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट सहकारी बाार रोड मंदसौर, राजपूत मेडिकल स्टोर बोलिया, शौर्यदित्य एडवरटीज गोल चौराहा मंदसौर, सहयोग मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स लदूना, गुप्ता मेडिकल एंड जनरल स्टोयर माधवगंज मंदसौर।
Posted By: Nai Dunia News Network