Mandsaur Crime News : मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुछ दिन पहले दलौदा में हुई लूट के मामले में आरोपितों को पकड़ने गरोठ क्षेत्र में गए मंदसौर कोतवाली टीआइ अमित सोनी पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनकी पीठ में लगा है। उनकी हालत खतरे से बाहर हैं। उन्हें इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही उज्जैन आइजी संतोष सिंह और रतलाम डीआइजी भी मंदसौर पहुंचे। टीआइ पर सीतामऊ में पदस्थी के दौरान भी एक आरोपित ने हमला कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार दलौदा में चार दिन पहले हार्डवेयर व्यवसायी से बंदूक की नोक पर तीन आरोपित लगभग दो लाख से अधिक लूट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी थी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे कोई सूचना मिलने पर मंदसौर कोतवाली टीआई अमित सोनी बल के साथ गरोठ क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा गंगासा में दबिश देने गए थे। वहां एक घर में आरोपों के छुपने की जानकारी मिली थी पुलिस बल को कुछ दूर खड़ा कर टीआइ अकेले ही आरोपितों को पकड़ने आगे गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक आरोपित ने बचने के लिए टीआइ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू पीठ पर लगा इससे लगभग दो इंच गहरा घाव हो गया। गरोठ में प्राथमिक उपचार के बाद टीआइ को मंदसौर में सिद्धिविनायक अस्पताल लाया गया। जहां छोटा आपरेशन कर उन्हें आइसीयू में रखा गया है। घटना जानकारी मिलने पर अल सुबह आइजी संतोष सिंह भी मंदसौर पहुंचे। एसपी अनुराग सुजानिया से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इधर एसपी सुजानिया ने भी इन आरोपितों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में नापाखेड़ा चौपाटी तरफ भी छापामार कार्रवाई की है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # robbed in Dalauta Mandsaur news
- # Mandsaur News
- # Mandsaur City News
- # Mandsaur Hindi News
- # Mandsaur Samachar Hindi
- # Indore News Hindi
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # मंदसौर समाचार
- # मंदसौर शहर की खबरें
- # मंदसौर की खबरें
- # मध्य प्रदेश समाचार
- # मंदसौर टीआइ को चाकू मारा समाचार
- # दलौता में लूट मंदसौर समाचार